दिल्ली में डेंगू की मार से बचने के लिए केजरीवाल सरकार ने नयी मुहीम शुरू की है, जिसके तहत दिल्ली के सभी निवासियों को अपने अपने घर में उन जगहों की जांच करनी चाहिए जहाँ पर पानी जमा होने की संभावना है। केजरीवाल सरकार ने इसको #10Hafte10Baje10Minute का नाम दिया है।
सभी दिल्ली निवासियों को जागरूक करने के लिए केजरीवाल खुद अपने घर की रोज़ाना जांच करते हैं। मगर आज जब वो हमेशा की तरह अपने घर की तप्तीश कर रहे थे तो उनकी नज़र गमले के नीचे छुपे कागज़ पर पड़ी। जब उन्होंने उस लैटर को पढ़ा तो पाया की ये लव लैटर उनके बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए लिखा था।
यह देख कर केजरीवाल का मुँह गुस्से से ऐसे लाल हो गया जैसे मानो लाली ने फिर से तमाचा जड़ दिया हो। और वो तुरंत अपने दफ्तर से घर की और निकल पड़े, और घर पहुँचते ही अपने बेटे पर लात घूसों की बौछार कर दी।
घर वालों ने जब केजरीवाल को पकड़ कर हटाया तब तक काफी देर हो चुकी थी और बेटे को काफी चोटें आ चुकी थी। यह देख कर केजरीवाल उसे तुरंत बैंगलोर के हस्पताल में लेके जाने की तयारी करने लगे, मगर जब घरवालों ने बताया की चुनाव काफी नज़दीक हैं तो उन्होंने उसे मोहल्ला क्लिनिक में लेजाना ही बेहतर समझा।
बेटे की हालत अब पहले से ठीक बताई जा रही है, अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिये द फाक्सी से..