बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ आज रेलवेज के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली रणजी में मात्र छह रन बना कर क्लीन बोल्ड हो गए जिसके बाद उन्होंने कहा आउटसाइड ऑफ गेंद की प्रैक्टिस की थी, इनस्विंग दाल के धोखा किया
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह से फेल होने बाद विराट कोहली अपनी इमेज सुधारने के लिए रणजी खेलने आये थे मगर जिस तरह से वो आउट हुए उनको अब इमेज सुधरने के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल खेलना पड़ेगा, कोहली ने गेंदबाज़ पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब वो आउटसाइड ऑफ गेंदों में आउट हो ही रहे थे तो उन्हें इनस्विंग डालने की क्या जरुरत थी
फाक्सी से बात करते हुए कोहली ने कहा “मैंने आउटसाइड ऑफ की प्रैक्टिस की थी अगर आउटसाइड ऑफ डालता तो बहुत मारता“।
फ़िलहाल, कोहली गेंदबाज़ों पर अपना दर बनाये रखने के लिए अपने फैंस से आउट करने वाले गेंदबाज़ को सोशल मीडिया में गाली पड़वा रहे हैं।