बड़ी खबर आ रही लीडस् से जहाँ इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीत कर अपना मैन ऑफ द मैच अवार्ड यशस्वी जायसवाल ने नाम कर दिया
दरअसल, कोहली और रोहित के न होने पर इंग्लैंड को जीतने में पांच दिन लग गए और इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा यशस्वी जायसवाल का जिसने पांच कैच छोड़े, और इंग्लैंड को बता दिया कि बुमराह से डरने की जरुरत नहीं है|
फाक्सी से बात करते हुए यशस्वी जायसवाल ने कहा “नहीं पकड़ेगा एक भी कैच, दिस इज़ अवर टॉरगेट“
फ़िलहाल, अगला मैच तीन दिन में ही जीतने के लिए इंग्लैंड के बैट्समैन सारे शॉट्स यशस्वी जायसवाल की तरफ मारने की स्ट्रेटेजी बना रहे हैं|