बड़ी खबर आ रही है ऑस्ट्रेलिया से, जहां ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बुमराह की तारीफ़ में 20 और आर्टिकल्स लिखने का फैसला किया है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हर अच्छा परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी की तारीफ़ में दर्जनों आर्टिकल्स लिखकर उसे चने के झाड़ पर चढ़ा देती है, ताकि मैच में वो उतनी ही तेज़ी से नीचे गिर जाए। विराट कोहली की तारीफें कर-करके उनका डाउनफॉल लाने के बाद, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अपना वही पैंतरा अब जसप्रीत बुमराह पर आज़माने वाली है।
फॉक्सी सूत्रों की मानें तो “बुमराह की वाइफ संजना गणेशन की इंस्टाग्राम स्टोरी देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया उनकी अच्छी बॉलिंग के साथ-साथ उनकी और भी अच्छी तसरीफ की तारीफों में भी आर्टिकल्स लिखकर, उन्हें दोगुनी नज़र लगाने की कोशिश करेगी”।
फिलहाल, विराट कोहली अपना कमबैक करने के लिए खुद पैसे देकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में अपने खिलाफ आर्टिकल्स लिखवा रहे हैं।