भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू

दोस्तों, भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने थिएटर्स के एग्जिट गेट्स पर भूल भुलैया बनवा दिए हैं ताकि लोग थिएटर के बाहर ना निकल पाएं और पूरी मूवी झेल जाएं।

कहने को तो मूवी हॉरर कॉमेडी है, लेकिन इतनी घटिया तरीके से लिखी गई है कि हॉरर पर तो हंसी आती है, जबकि कॉमेडी से डर लगता है।

हालाँकि, कुछ थिएटर्स से जबरदस्त ठहाकों की आवाजें भी आईं, लेकिन बाद में पता चला कि ऑडियंस तो कब की फिल्म छोड़कर इंस्टाग्राम रील्स देखने लगी। क्योंकि इंस्टाग्राम के छपरियों की रील्स की स्क्रिप्ट भी इससे ज़्यादा फनी होती है।

जहां, फिल्म में कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार का डुप्लिकेट बनने की नाकाम कोशिश करते नजर आते हैं। जिसे देखकर लगता है कि काश ‘The Outsider’, कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के आउटसाइड ही रहते। वहीं, तृप्ति डिमरी के ब्लाउज और कपड़ों के कारण उनकी परफॉर्मेंस पर तो ध्यान ही नहीं जाता, जो कि उतनी ही घटिया है।

हालाँकि, फ़ॉक्सी से बात करते हुए भूल भुलैया 3 के राइटर्स ने कहा कि कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी एक्टिंग दिखा के ही दर्शकों को डराने का प्लान था। लेकिन विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, विजय राज और राजपाल यादव ने अच्छी एक्टिंग करके पूरे प्लान का सत्यानाश कर दिया”

फिलहाल, रोहित शेट्टी भूल भुलैया 3 की टिकटें खरीदकर फ्री में बांट रहे हैं ताकि लोग भूल भुलैया 3 देख ये भूल जाये की उनकी सिंघम अगेन कितनी घटिया थी।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *