मां-बाप हमेशा चाहते हैं कि उनके बच्चे उनसे एक कदम आगे रहे। इसलिए वह खुद अपना जीवन गरीबी में काट लेते हैं लेकिन उनकी पढ़ाई लिखाई में कभी कमी नहीं होने देते। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के गांव में हुआ। जहां पिताजी ने चाय की टपरी से कमाए पैसे से अपनी बेटी रिया को मुंबई के एक बड़े कॉलेज में इंजीनियरिंग दाखिला करवाया।
फॉक्सी रिपोर्टर ने सारा मामला पता किया। कॉलेज आते ही रिया पिता का सारा स्ट्रगल भूल गई थी, और पढ़ाई से ज्यादा ध्यान उसे दूसरों की तरह वायरल होने में लगने लगा। नेहा कक्कड़ के गानों में बहुत सारे टिक टॉक बनाएं लेकिन वह वायरल नहीं हो पाई।
सारा प्लान फ्लॉप होने के बाद उसने चला वायरल होने का ब्रह्मास्त्र। वही गरीबी का रोना और चाय के कप प्लेट धोना। उसने अपने पिता की तरह चाय बेचना शुरू कर दिया। पढ़ी लिखी लड़की को चाय बेचता देखकर लोगों की भीड़ लग गई। फाइनली लड़की का वायरल होने का सपना पूरा हो गया। मां बाप के सपने वैसे भी आज के वोक कल्चर में कौन पूरा करता है।