बड़ी खबर आ रही है ऑस्ट्रेलिया से जहाँ चौथे टेस्ट के चौथे दिन के बाद रोहित शर्मा ने आईसीसी से रिक्वेस्ट की है कि वो क्रिकेट का नियम बदल कर एक ही बॉलर बुमराह से लगातार बोलिंग करवा सकें।
दरअसल, अभी के नियमों के हिसाब से एक गेंदबाज एक ओवर डाल कर गेंद दूसरे गेंदबाज को देता है जिसके चलते बुमराह एक दिन के नब्बे ओवर में पैतालीस ओवर ही कर पा रहे थे और रोहित शर्मा उनको और नहीं निचोड़ पा रहे थे।
फॉक्सी से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा “बुमराह को और ओवर देने की जरूरत है ताकि वो मेरी गंदी बल्लेबाज़ी को डिफेंड कर सके। एक कप्तान के लिए इतना तो कर ही सकता है।”
फ़िलहाल, बुमराह को और निचोड़ने के लिए रोहित उनसे नेट्स में बोलिंग करवा रहे हैं ।