यशस्वी जायसवाल की जगह दूसरे खिलाडियों को अपना कैच देकर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने किया शुभमण गिल की डबल सेंचुरी बेकार

बड़ी खबर आ रही है बर्मिंघम से जहाँ आज दसूरे टेस्ट के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल की फील्डिंग को मद्देनज़र रखते हुए शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ा तो इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने अपने कैच दूसरे खिलाडियों को दे कर किया शुभमन गिल की डबल सेंचुरी बेकार कर दी |

दरअसल, पिछले मैच में यशस्वी जायसवाल के कैच छोड़ देने के चलते इंडिया हार गयी थी और इस मैच में बुमराह भी नहीं हैं इसलिए शुभमन गिल ने तय किया कि इस बार वो इतना स्कोर बनाएंगे कि यशस्वी जायसवाल के कैच छोड़ने से भी मैच में कोई असर न पड़े और फिर भारत ने 587 रन बना दिए मगर इंग्लैंड के तीन खिलाडी, स्लिप में खड़े बाकी इंडियन फील्डर्स को कैच दे कर आउट हो गए और भारत के बड़े स्कोर को बेकार दिया |

फॉक्सी से बात करते हुए इंग्लैंड के ओपनर बेन डुकेट ने कहा “धोखा स्वाभाव है मेरा

फ़िलहाल, यशस्वी जायसवाल और कैच छोड़ने की प्रैक्टिस कर रहे हैं ताकि भारत का बड़ा स्कोर बेकार न जाये|

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *