बड़ी खबर आ रही है पेरिस ओलंपिक से जहाँ जैवलीन थ्रो में नीरज चोपड़ा को ग्राउंड छोटा पद गया जब उन्होंने जैवलीन को नब्बे मीटर दूर फेंक दिया जबकि ग्राउंड अट्ठासी मीटर ही था।
दरअसल, आज जैवलीन थ्रो का क्वालिफ़ाइंग था और क्वालीफाई करने के लिए एथलीट्स को जैवलीन कम से कम चौरासी मीटर फेंकना था मगर नीरज चोपड़ा ने नब्बे मीटर फेंक कर ग्राउंड और बाक़ी खिलाड़ियों को ही छोटा बना दिया।
फ़िलहाल, ओलंपिक कमेटी गुरुवार के फाइनल के लिए दो मैदानों को को जोड़कर एक बड़ा मैदान बना रही है ताकि नीरज चोपड़ा जवैलिन फेंकने के पहले सोचें ना।