बड़ी खबर आ रही है श्रीलंका से जहाँ कल भारत बनाम श्रीलंका मैच टाई हुआ तो गौतम गंभीर ने कहा एक छक्के ने मैच नहीं जिताया
दरअसल, मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 230 रन बनाये और जवाब में भारत ने भी 230 रन बनाये। भारत के आख़िरी खिलाड़ी अर्शदीप जब बल्लेबाज़ी करने आये तो उन्हें मात्र एक रन बनाने थे मगर वो धोनी की तरह छक्का मार कर जिताने के चलते आउट हो गये।
मैच ख़त्म होने के बाद गौतम गंभीर ने कहा अगर अर्शदीप का छक्का लग जाता तो हम मैच जीत जाते, एक छक्के ने मैच नहीं जिताया।
फ़िलहाल, गौतम गंभीर अर्शदीप को छक्का मारना सिखाने के लिए एक छक्का कोच ढूँढ रहे हैं।