भोपाल. गुलमोहर कॉलोनी में रहने वाले सौरभ पटेल पर हिंदी भाषा का गलत उपयोग करने का गंभीर आरोप लगा है। सौरभ पर आरोप है कि उसने ‘बुरा मत मानना!’ ऐसा बोलकर अपने दोस्त रोहित को बुरा लगने वाली बात कह दी। रोहित को वह बात इतनी बुरी लगी कि उसने सौरभ को दोस्ती से बेदखल कर दिया।
हुआ यूँ कि इस सन्डे को सौरभ पार्टी-वार्टी के मूड में था, तो वह सीधे रोहित के घर चला गया। वहाँ जाने पर उसे पता चला कि रोहित तो अभी पढ़ने बैठा है, इसलिए उसे खाली हाथ ही वापस आना पड़ा।
लेकिन कल जब रोहित स्टडी-ब्रेक लेकर टहलने निकला था तो सौरभ उसके पास आ गया और बोला- “यार.. बुरा मत मानना’ लेकिन तू ये जो ‘UPSC’ की तैयारी कर रहा है ना, वो सही नही है! बहुत टफ होता है यार! मैं क्लियर नहीं कर पाया तो तू कैसे कर लेगा! मेरी मान सरकारी नौकरी छोड़ और कुछ धंधा-पानी मे ध्यान दे!”
इतना सुनते ही रोहित को बहुत गुस्सा आया। उसने सौरभ के कंधे पर हाथ रख लिया और बोला- “पहले तो तूने कहा कि ‘बुरा मत मानना!’ और फिर बुरा लगने वाली बात कहता है! मूर्ख समझा है क्या? तू नहीं पास कर पाया तो क्या कोई भी नहीं कर पाएगा! आज से तेरी-मेरी दोस्ती ख़त्म!”
हिंदी भाषा के मूर्धन्य लेखकों ने इस घटना के मुख्य पात्र ‘सौरभ’ की एक सुर में निंदा की है।
उनका कहना है कि, “पता नहीं आजकल लोगों को क्या हो गया है? ‘बुरा मत मानना!’ जैसे वाक्य के नीचे बैठकर सारी बुरी लगने वाली बातें कही जा रही हैं! हम इसकी घोर निंदा करते हैं!”