भोपाल. चार दिन तक बिना खाए-पिये OTP की प्रतीक्षा करने का अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, वायरलेस कालोनी में रहने वाला युवक ‘हीरालाल’ एक नया टी-शर्ट खरीदना चाहता था जिसका पेमेंट पूरा करने के लिए उसे OTP की जरूरत थी लेकिन धन्य हो स्टेट बैंक वालों का, उन्होंने चार दिन तक OTP भेजी ही नहीं।
अब हीरालाल पुराने टी-शर्ट को ही धो-धोकर काम चला रहा है। उसने कई बार OTP प्राप्त करने की भरसक कोशिश की पर कोई फायदा नहीं हुआ। पहले तो नेटवर्क का प्रॉब्लम होगा ऐसा सोचकर उसने मोबाईल को हवा मे उठाकर रखा पर टूँई-टूँई की आवाज आई ही नहीं।
वो सीधे छत पे चला गया। छत पे भी बात नहीं बनी तो नजदीक के पेंड पर चढ़ गया पर कोई फायदा नहीं हुआ। इस दौरान हीरा ने ना भोजन किया और ना ही अच्छे से नींद ली।
चार दिन तक प्रतीक्षा करने के बाद जब उसने टी-शर्ट खरीदने का प्लान कैंसल कर दिया तो पाँचवे दिन स्टेट बैंक वालों ने धड़धड़ाके 15-20 मैसेज एक साथ भेज दिए। हीरा ने मोबाईल खोलकर देखा तो उसमें ढेरों OTP पड़े हुए थे। हीरा का गुस्सा उस समय देखने लायक था।
द फॉक्सी से बात करते हुए स्वयं हीरा ने बताया कि, “जब भी जरूरी काम होता है ओटीपी आता ही नहीं साला! कितना शौक था मुझे कपड़े-लत्ते लेने का, सारा मजा किरकिरा कर दिया बैंक वालों ने!” -कहते हुए वो पासबुक को चूल्हे में डालने चला गया।