‘परिवार के साथ ज्यादा समय गुजारो’ ऐसा लेक्चर देने वाला मोटीवेशनल स्पीकर एक महीने बाद घर को लौटा

टुकेश टायरवाला देश के जाने-माने मोटीवेशनल स्पीकर माने जाते हैं, उनके सभी वर्कशॉप में मोटीवेशन लेने वालों की लंबी लाइन लगी होती है, उनके पास इतना ‘मोटीवेशन’ है जितना भाखड़ा-नांगल बाँध में पानी नहीं है। वो खड़े-खड़े किसी को भी मोटीवेशन दे सकते हैं।

एक बार तो उनका स्पीच सुनकर एक बंदे ने दाँत में दबाकर पूरा ट्रैक्टर ही उठा लिया था। हर बार वो एक नए मुद्दे को लेकर स्पीच देते हैं। इन दिनों वो सुखी परिवार के महत्व के बारे में लोगों को स्पीच दे रहे हैं, चूँकि उनका टूअर लंबा चलता है तो वो एक महीने बाद घर को लौटे हैं। उनके टूअर के बारे में जानने के लिए हमने उनसे बात की।

“आप इतने दिनों तक कहाँ थे?” -ऐसा पूछे जाने पर टायरवाला ने बताया कि, “देखिए! मैं लोगों को ये समझाने निकला था कि हो सके तो अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुजारिए! इससे स्ट्रेस कम होता है!

देश भर में सौ से ज्यादा वर्कशॉप करके कल शाम को ही घर लौटा हूँ, यहाँ आने के बाद पता चला कि मेरी पत्नी ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाल रखी है क्योंकि मैं बच्चों को समय नहीं दे पा रहा हूँ, हालाँकि मैं डरने वालों में से नहीं हूँ, अपना बिजनेस चलाता रहूँगा!

मेरा टूअर बहुत ही सक्सेसफुल रहा है, हर जगह clients की भारी भीड़ आती थी, जो लोग मुझसे सलाह लेने आते थे वो भी अपने परिवार को घर पर ही छोड़कर आते थे! बहुत मजा आया! रायपुर के सेमीनार में तो एक महिला इतना मोटीवेट हो गई कि घर-बार त्यागकर क्लब डांसर बन गई!

ये है मेरा रिपोर्ट कार्ड! अगले महीने से मैं ‘जीवन में टेक्नॉलजी का महत्व’ इस विषय पर मोटीवेशन देने कर्नाटक जा रहा हूँ!” -कहते हुए टायरवाला जी स्टेपलर में पिन लगाने के लिए किसी को फोन मिलाने लगे।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *