पाकिस्तान के वैश्विक रिश्ते भारत से ज़्यादा मजबूत, जितने देशों को भारत ने दी वैक्सीन उससे ज़्यादा देशों ने हमको दिया उधार: इमरान खान

जब से भारत ने अपनी स्वदेशी कोरोना वैक्सीन बना ली है और विदेशों में वैक्सीन भेजी है तब से भारत की वैश्विक स्तर पर काफी सराहना हुई है, कैनेडा में तो रोड़ों पर मोदी जी की होर्डिंग लगा के उन्हें वैक्सीन के लिए धन्यवाद दिया है।

भारत की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर कुछ देशों को जलन भी हुई है, भारत के पड़ोसी और कट्टर दुश्मन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल टीवी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि भारत से ज्यादा मधुर सम्बंन्ध पाक के अन्य देशों से हैं। इमरान खान ने बतलाया कि अमेरिका रूस जैसे यूरोपीय देशों से लेकर सऊदी अरब, मलेशिया, श्री लंका चीन जैसे ऐशियाई देशों से हमने कर्ज ले रखा है, अगर हमारे सम्बंध उनसे अच्छे न होते तो कोई हमें फूटी कौड़ी भी न देता।

इमरान खान ने आगे मोदी जी को चैलेंज करते हुए कहा कि भले ही उनके वैश्विक स्तर पर रिश्ते अच्छे हो पर वो हमसे ज्यादा देशों से कर्ज लेके दिखा दें तो हम कश्मीर पर अपना हक जताना छोड़ देंगे। इमरान खान के इस इंटरव्यू के बाद पूरे पाकिस्तान ने इमरान खान की सराहना की और कई बड़ी हस्तियों ने अपने सोसल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट डाली की कर्ज ही सही पर किसी मामले में तो हम हिंदुस्तान से आगे हैं, हमे अपने वज़ीरे आला पर नाज है।

भारत मे भी कुछ लिबर्ल्स ने पाक की सराहना करते हुए कहा कि आज कांग्रेस की सरकार होती तो हम भी कर्जे में पाकिस्तान से आगे होते और आज हमें ये शर्मिंदगी न झेलनी पड़ती।

फाक्सी रिपोर्ट

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *