आम आदमी के नाम पर फायदा सब लोग उठाते हैं, कुछ उनके नाम से समाज सेवी संस्था चलाते हैं, तो कुछ इनके नाम पर पार्टी ही बना लेते हैं। लेकिन आम आदमी को सब बेवकूफ ही बनाते हैं। यह भोले-भाले लोग होते हैं, इसलिए इनको बहुत सारी चीजें समझ भी नहीं आती है और गुस्सा होने पर कुछ भी पंचायत करने लगते हैं। ऐसा ही एक वाकया है दिल्ली का। जहां बाहर से आए लोगों के कारण और बढ़ती जमाखोरी के कारण आम आदमी को 2 जून की रोटी खाने के लिए भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली के एक मोहल्ले में लोग बहुत देर से राशन के लिए कतार बना कर खड़े थे । यह कतार बनाना भी लोग पिछले साल हुए हादसे के बाद शुरू किए हैं , इससे पहले सभी राशन दुकान में अपनी बारी बारी से राशन कार्ड रख दिया करते थे । नंबर के हिसाब से दुकानदार सबको बुलाता था । लेकिन एक बार आवारा बकरियों का गिरोह सभी राशन कार्ड चबा गया । अब सब धूप हो या बरसात अपनी कतार में ही खड़े रहते हैं ।
रविवार को सभी लोगों की छुट्टी रहती है इसलिए आम दिनों से ज्यादा लोग राशन लेने आते हैं । भीड़ बहुत बढ़ गई थी इससे धक्का-मुक्की शुरू हो गई । यह देखते किसी ने गल्ला साफ कर दिया ( शायद वह राशन के कंकड़ वाले चावल छोड़ कर आज पिज्जा खा रहा होगा ) । यह देखते हुए दुकानदार ने दुकान बंद कर दी । गुस्साए लोग अपने घर वापस आ गए , घर में अलग बिजली कटौती के कारण पंखा बंद देखकर इनका दिमाग और गरम हो गया । सभी ने ट्विटर पर #BoycottQatar ट्रेंड करना शुरू कर दिया ।
ट्विटर में यह सब ट्रेंड होता देखकर लोग कतर के लिए भी ट्वीट पेलने लगे । पेट्रोल महंगा होने से पहले भी जो लोग साइकिल चलाना शुरु कर दिए हैं , वह सब भी वहां के विमानों का विरोध करने लगे । एक भोले भाई साहब तो यह भी कहने लगे , मैं तो हमेशा नाखून दांत से ही काटता हूं आज तक कभी भी कटर का उपयोग नहीं किया है ।