राजा-रानी और परियों की स्टोरी ही सुनी थी, ये केरला वाली स्टोरी किस पेज में है?” -सारी रात बच्चों की कहानी पुस्तक में ढूंढते रहे राहुल गाँधी

इन दिनों द केरला स्टोरी नाम के फिल्म की बहुत चर्चा हो रही है, एक ओर जहाँ मध्य प्रदेश और यूपी की सरकारों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है वहीं दूसरी ओर प. बंगाल की ममता सरकार ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है। उधर, ये फिल्म कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के लिए नई मुसीबत बनकर आई है।

दरअसल, इस फिल्म का नाम ‘द केरला स्टोरी’ रखा गया है लेकिन आज से पहले इस स्टोरी के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी, स्वयं राहुल गाँधी को भी नहीं। यही वजह है कि आज सुबह-सुबह उन्होंने रणदीप सुरजेवाला को तलब किया और उनसे पूछा कि, “अरे यार, ये ‘द केरला स्टोरी’ क्या चीज है? बहुत नाम सुन रहा हूँ, चाचा चौधरी वाले पेज को पलटकर देखा, उसमें भी नहीं है, ‘साबू’ को भी इस बारे में कुछ पता नहीं है?

अब तुम ही बताओ कि ये क्या बला है?” -कहते हुए राहुल जी ने रणदीप के कंधे पर हाथ रख दिया। उनका सवाल सुनकर सुरजेवाला तो थोड़ी देर सोचते रहे फिर एक लंबी गहरी साँस लेकर बोले- “राहुल जी! इस मुद्दे से जितना दूर रहा जाए उतना हमारी पार्टी के लिए अच्छा है, वैसे भी पार्टी की हालत खराब है! आप बस इतना जान लीजिए कि आतंकवादियों के रिक्रूटमेंट को लेकर फिल्म बनाई गई है, बस!”

सुरजेवाला का जवाब सुनकर राहुल गाँधी की जान में जान आई। “अच्छा ये फिल्म है..तो फिर इसका नाम स्टोरी क्यों है?? खैर.. मुझे क्या लेना-देना? मैं तो ये सोचके घबरा गया था कि कहीं ये वाली कहानी मैंने मिस तो नहीं कर दी थी!” -कहते हुए राहुल बाबा ने सुरजेवाला को बाहर जाने का इशारा कार दिया।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *