बड़ी खबर आ रही है IPL ऑक्शन से, जहाँ RCB मैनेजमेंट ने नए प्लेयर खरीदने की जगह अच्छे रिटर्न के लिए वो पैसे म्यूचुअल फंड्स में डालने का फैसला किया है।
दरअसल, हर साल RCB मैनेजमेंट मोटा खर्चा करके अच्छे प्लेयर्स खरीदती है। लेकिन हर साल “हारसीबी” हारकर उनके पैसे बर्बाद कर देती है। इसीलिए RCB मैनेजमेंट ने इस साल वो पैसे म्यूचुअल फंड में डालने का फैसला किया है क्योंकि लॉस में जाने के बाद भी म्यूचुअल फंड RCB से अच्छा ही रिटर्न देगी।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए RCB मैनेजमेंट ने कहा, “ट्रॉफी कोई भी जीते, RCB हर साल दिल जीतती है। लेकिन विराट कोहली ने कल सेंचुरी मार के पहले ही सबका दिल जीत लिया, अब हमें उसकी भी ज़रूरत नहीं”।