बड़ी खबर आ रही है इंग्लैंड से जहाँ पहले टेस्ट के चौथे दिन ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में भी सेंचुरी मार दी और एक ही मैच में 2 ओवर सीज सेंचुरी मारने के बाद एक ओवरसीजटेस्ट सेंचुरी धोनी के नाम कर दी।
दरअसल, ऋषभ पंत एक ही टेस्ट में दो ओवर सीज सेंचुरी मारने वाले पहले एशियाई विकेट कीपर बल्लेबाज़ बन गए हैं ऐसे में उन्होंने बड़पप्पन दिखते हुए अपनी एक ओवरसीज सेंचुरी धोनी के नाम कर दी ताकि उनके नाम भी एक ओवरसीज टेस्ट सेंचुरी हो जाये।
पंत को स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड कहने वाले गावस्कर ने फाक्सी से बात करते हुए पंत के लिए कहा “ब्रिलियंट, ब्रिलियंट, ब्रिलियंट“।
फ़िलहाल, पंत और के एल राहुल की इनिंग देख LSG ओनर गोयनका कह रहे हैं “अरे साला ई तो अलगे फ्रॉड चल रहा है“।