बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने सरकार से माँग की है कि बाकी खेलों की तरह PR को भी स्पोर्ट्स का दर्ज़ा मिले
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह टेस्ट सीरीज हार कर खिलड़ियों को अपनी इज्जत बचने और टीम में जगह बनाने के लिए PR का सहारा लेना पड़ रहा है और PR के इस खेल में सबसे आगे रोहित शर्मा चल रहे हैं जिन्होंने कभी क्रिकेट न देखने वालों से भी उनकी वाह वाही करवा ली है
फॉक्सी सूत्रों की माने तो “इसी PR के लिए विराट कोहली मैच हारते ही एशेज के लिए नेट प्रैक्टिस करते दिखे और स्टार स्पोर्ट्स को अपने वीडियो भी भेजे“।
फ़िलहाल, रोहित PR के चलते ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों से अपनी तारीफ़ करवा रहे हैं।