ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ने अपील की है कि आंदोलन का समर्थन करने वाले लोग अपना-अपना ट्रैक्टर लेके जंतर-मंतर पर पहुँचे ताकि भीड़ बढ़ाकर सरकार पर दबाव बनाया जा सके। उधर, यह अपील जब मूवी स्क्रिप्ट के सबसे बड़े जानकार सलमान खान के कानों में पड़ी तो उन्होंने तुरंत दिल्ली जाने का फैसला कर लिया।
उन्होंने अपनी John Deere ट्रैक्टर निकाली और एक्सीलरेटर पर पाँव धर दिया। 55 की स्पीड से ट्रैक्टर को दौड़ा रहे सल्लू मियाँ किसी जलजले से कम नहीं लग रहे थे। खुद अरबाज खान ने बड़ी मुश्किल से, बाजू हटकर अपनी जान बचाई। उधर, दिल्ली में यह सूचना आग की तरह फैल गई कि सलमान मियाँ भी अपनी 60hp पर सवार होकर जंतर-मंतर आ रहे हैं, नतीजा ये हुआ कि पूरा धरना-स्थल पाँच मिनट में ही खाली हो गया।
“आखिर ऐसा क्यों हुआ?” -ऐसा पूछे जाने पर थर-थर काँप रहे एक पहलवान ने बताया कि, “देखिए! इस देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि सलमान भाई कैसी गाड़ी चलाते हैं, दिल्ली की बात तो छोड़िए, वो तो घाटकोपर आते-आते ही दस-बारह लोगों को समतल कर देगा इसलिए हम लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं!”
वो हमारा समर्थन करना चाहते हैं तो अच्छी बात है लेकिन इस तरह ट्रैक्टर में जंतर-मंतर आने की कोई जरूरत नहीं है, वो सीधे मुंबई से ही हमें समर्थन दे सकते हैं!” -कहते हुए पहलवान ने अपना बैकपैक पीठ पर टाँग लिया।