बड़ी ख़बर आ रही वानखेड़े से जहाँ आज इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पाँचवे मैच में भी बुरा खेलकर संजू सैमसन और सूर्य कुमार यादव ने ख़ुद को कोहली और रोहित शर्मा की लीग में शामिल कर लिया है।
दरअसल, पूरी सीरीज में संजू सैमसन और सूर्या कुमार यादव ने कुल मिलाकर सौ रैन भी नहीं बनाये और बता दिया कि उनको मौका मिला तो वो भी कोहली और रोहित की तरह खेल सकते हैं।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो संजू सैमसन को मिले इतने चांस के बाद क्रिकेट फैन्स “जस्टिस फ्रॉम संजू सैमसन” की माँग कर रहे हैं।
फ़िलहाल, संजू सैमसन और सूर्या दोनों रणजी सिलेक्शन का फॉर्म भर रहे हैं।