बड़ी खबर आ रही है चेन्नई से जहाँ आज सीएसके के खिलाड़ी और फिर बोलिंग कोच बने ड्वेन ब्रावो केकेआर के कोच बन गए तो तो सीएसके फैन्स ने उनके घर के बाहर गद्दार लिख दिया।
दरअसल, आईपीएल की सभी टीमों में सीएसके फैन्स सबसे अधिक जज़्बाती हैं, ऐसे में कोई भी खिलाड़ी या कोच टीम छोड़ के जाता है तो उसे गद्दार माना जाता है और ऐसा ही हुआ ड्वेन ब्रावो के साथ।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो धोनी ने भी ड्वेन ब्रावो को कॉल किया और कहा “ग़द्दारी करबे तोरी बहन की..”
हालाकि, ये अकेली ऐसी खबर नहीं है, हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाये जाने के बाद रोहित शर्मा भी किसी दूसरी टीम में जा सकते हैं।
फ़िलहाल, टीम बदलने वाले सभी खिलाड़ी अपने घर के बाहर सिक्योरिटी गार्ड रख रहे हैं ताकि कोई दीवारों पर ग़द्दार ना लिख सके।