बैंगलोर. Wipro कंपनी ने होली के अवसर पर अपने एम्प्लॉईस के लिए पिटारा खोल दिया है। अब आप कहेंगे कि क्या कंपनी ने फ्रेशर्स की सैलरी में इजाफा कर दिया है तो जी नहीं, कंपनी ने तो सिर्फ इतना कहा है कि इस साल होली पर Employees को पूरे दस मिनट की छुट्टी दी जाएगी जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है।
इस दस मिनट में ही आपको होली खेलनी है, रंग लगाना है और 11वें मिनट में वापस आकार फिर से कोडिंग में जुट जाना है। Wipro के इस ऐलान के बाद फ्रेशर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है, कई फ्रेशर्स ने तो रंगों से भरी बाल्टी अपने ऊपर स्वयं डालकर इस खुशी का इजहार किया है।
इंदौर के रहने वाले योगेश भांगले के घर पर भी जमकर खुशियाँ मनाई जा रही हैं, योगेश की माँ ने मोहल्ले में लड्डू बाँट-बाँटकर सबको बता दिया है कि उसके जिगर के टुकड़े को इस साल पूरे दस मिनट की छुट्टी मिल रही है।
योगेश के पिताजी मनोहर भांगले ने बताया कि, “हम लोग तो सोच रहे थे कि कंपनी हमारे बच्चे का पैसा वापस करेगी जिसका उन्होंने नौकरी में लगते समय वादा किया था लेकिन उन्होंने तो इससे बड़ी खुशी दे दी!
सबको पता है कि इस इंडस्ट्री में किस तरह बच्चों से काम लिया जाता है, पूरा चूस लेते हैं, ऐसे में दस मिनट की छुट्टी मिलना कोई छोटी बात नहीं है! पिछले साल तो सिर्फ पाँच मिनट की मिली थी!” -कहते हुए मनोहर जी कुत्ते के ऊपर रंग डालने चले गए।