आज सुबह नौ बजे के आसपास कानपुर मेट्रो में कुछ महिलाओं ने एक युवक को इतना कूटा कि उसे छठी का दूध याद दिला दिया। बताया जाता है कि अमित नाम का यह युवक मेट्रो में लड़कियों की कोच में घुस गया था और उनके सामने ही अपने नये अंतर्वस्त्रों की नुमाइश कर रहा था। उसकी इस हरकत से परेशान लड़कियों ने उसे विधिवत कूट दिया और सारे अंतर्वस्त्र फाड़ डाले।
दरअसल, अमित को लगता था कि सरेआम अपने अंतर्वस्त्रों की नुमाइश करने से लड़कियाँ उसकी ओर आकर्षित होंगी जैसा कि टीवी पर आने वाले विज्ञापनों में होता है लेकिन उसे क्या पता था कि टीवी और असली जीवन में बहुत अंतर होता है। नतीजा ये हुआ कि अमित को गंदी हरकत करने के जुर्म में मार पड़ गई और अब वो सरकारी अस्पताल के चक्कर काट रहा है।
अमित का इलाज कर रहे डॉक्टर, मारपीट रोग विशेषज्ञ, जनार्दन काँजीवाला ने हमें बताया कि, “देखिए! मेरे पेशेंट को बुरी तरह लसार-लसारकर मारा गया है, हालाँकि जितनी चोट उसके शरीर को आई है उससे ज्यादा गहरी चोट उसके आत्मविश्वास को पहुँची है क्योंकि उसे पूरा यकीन था कि Lux Cozy पहनने के बाद अब वो सिंगल नहीं रहेगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ!”
उधर, इस घटना के बाद अमित ने कसम खाई है कि अब वो पूरी बाँह की शर्ट पहनेगा और शर्ट भी पैंट के अंदर करके पहनेगा।