वर्क फ़्रोम हम में लोगों को अन्य-अन्य तरीक़े की परेशानियाँ झेलनी पड़ रही हैं। कहीं सास-बहु के झगड़े तो कहीं माँ-बाप की गाली तो कहीं बच्चों के लड़ने की आवाज़ें। लेकिन हम जो आपको मामला बताने जा रहें है वो इन सबसे हटकर है .. जहां एक शख़्स ने अपने पड़ोसी के भौकने वाले कुत्ते को काट खाया।
नागपुर में वर्क फ़्रोम होम के दौरान मीटिंग कर रहे अनुभव नाइक ने अपने पड़ोसी के कुत्ते को इसलिए काट लिया क्यूँकि वो उनकी मीटिंग के दौरान भौंक रहा था। अनुभव का कहना है “काम के प्रेशर के कारण में परेशान था.. व मेरे बॉस मुझे ताने दिए जा रहे थे.. ऊपर से पड़ोसी का कुत्ता चुप होने के नाम नहीं ले रहा था.. मैं उसे चुप कराने घर गया तो वो मुझे काटने आया.. लेकिन बदले में मैंने ही उसे काट लिया। और वो रोता हुआ भाग गया।”
हालाँकि कुत्ते को ज़्यादा इंजरी नहीं हुई लेकिन वो अभी भी शौक़ में है। अनुभव के ख़िलाफ़ उनके पड़ोसी ने FIR दाखिल की है और उम्मीद है कि अनुभव की जल्द ही गिरफ़्तारी भी होगी। अब देखना यह है कि यह कोरोना काल हमसे और क्या-क्या करवाएगा।