प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से कोरोना वायरस महामारी को रोकने में सहयोग की अपील की। उन्होंने आगामी 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू के तौर पर मनाने की घोषणा की। इसमें लोगों से अपील की गई कि वह सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अपने घरों में रहे। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ये संदेश भी दिया की जनता शाम ठीक पाँच बजे पाँच मिनट के लिए अपने बाल्कनी में आए और देश। हर के डाक्टर्ज़ और स्वास्थ कर्मचारियों का अभिवादन करे व उनका हौसला बढ़ाए।
प्रधानमंत्री मोदी के संभोधन के बाद ही राजनीति गर्म हो गयी और कई नामी लोग इस पर प्रतिक्रिया करने लगे, जहाँ कुछ मोदी के आलोचकों ने मोदी के इस संदेश की तारीफ़ की वहीं कुछ ऐसे थे तो सरकार से सवाल उठा रहे थे। ऐसे में विशाल ददलानी एक दम अलग दिखे, ददलानी ने ट्वीट कर मोदी सरकार से पूछा कितने लोगों के घरों में बाल्कनी है?
ददलानी के सवाल ने एक नई माँग उठा दी, जिस तरह मोदी सरकार ने सौचालय बनाने के लिए पैसे दिए उसी तरह बाल्कनी बनवाने के लिए पैसे मुहैया कराए ताकि लोग २२ मार्च को डॉक्टरों का अभिवादन कर सके।