जब पूरे विश्व में प्लाज्मा थेरेपी की हर जगह चर्चा हो रही है प्लाजमा थेरेपी उम्मीद की एक नई किरण बनकर सामने आई है तो पंजाब में एक अजीब घटना सामने आई है जिसमें मरीजों ने प्लाजमा थेरेपी की जगह राजमा थेरेपी की मांग की है। जिससे हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया है।
यह घटना चंडीगढ़ की है जहां पर गिल हॉस्पिटल में कोरोना मरीज को रखा गया है डॉक्टर गिल ने अपने साथी डॉक्टर से प्लाजमा थेरेपी की बात की तो कोरोना पीड़ित कालिया सिंह ने समझा कि डॉक्टर आज खाने में सबको राजमा देंगे और राजमा थेरेपी सभी मरीजों को दी जाएगी।
कालिया सिंह ने राजमा की बात सभी कोरोनावायरस पीड़ित मरीजों को बता दी और सभी मरीज राजमा की मांग करने लगे। मरीजों और स्टाफ में टकराव होने की स्थिति उत्पन्न हो गई। आनन-फानन में डॉ गिल पुलिस को फ़ोन लगाया और यह घटना के बारे में अवगत कराया।
हमारे संवाददाता मिथुन ने सीधा एसडीएम से बात की और एसडीएम मक्खन सिंह ने बताया है कि उन्होंने वहां पर हलवाई दल भिजवा दिया है और सभी मरीजों को राजमा खिलाई जा रहा है स्थिति अभी नियंत्रण में है।