मेघना गुलजार ने छपाक के लिए टॉपिक चुना एसिड अटैक सरवाइवर का और एक्ट्रेस लिया दीपिका पादुकोण को दीपिका पादुकोण इस मूवी से ज्यादा पैसे तो कमाने को नहीं मिले लेकिन हमदर्दी बहुत लोगों की मिली।
दीपिका पादुकोण ने यही देखकर मेघना गुलजार को कहा अब कोरोना महामारी अपने चरम पर है इस मौके को भुनाना चाहिए और हमें कोई कोरोनावायरस पीड़ित मरीज को लेकर “कोरोनिया” नाम से मूवी बनानी चाहिए।
तो मेघना ने कहा इसकी फंडिंग कहां से होगी तब दीपिका ने कहा जेएनयू का एक चक्कर और मार आयेंगी फंडिंग का जुगाड़ तो वहां से हो जाएगा।
बॉलीवुड में हमारे सूत्रों की माने तो कोरोना वैक्सीन मिलने से पहले ही दीपिका पादुकोण की नई मूवी रिलीज हो जाएगी।