तेल के दाम बढ़ने से हम भारतीयों को सामान्य जन जीवन मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन इससे जब विदेशी लोग भी प्रभावित हो जाए ऐसा कम सुनने को मिलता है,हमारी ताजा रिपोर्ट इसी संदर्भ में है।
हॉलीवुड एक्शन सुपरस्टार और ट्रिपल X फेम विन डीजल ने अंतरराष्ट्रीय मार्किट में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से अपनी मूवी फीस भी बढ़ा दी है।
विन डीजल ने एक फिल्मी मैगजीन को दिये इंटरव्यू में बताया कि जब तेल के दाम बढ़ने से हर चीज के दाम बढ़ जाते हैं तो हम एक्टर्स क्यों न अपनी फीस बढ़ाएं, रिपोर्टर ने जब उनसे सिर्फ आपने ही अपनी फीस बढ़ाई है और किसी ने भी नही तो विन ने मुस्कराते हुए जवाब दिए कि और किसी का सरनेम भी तो डीजल या पेट्रोल नहीं।
विन डीजल के इस स्टेटमेंट आने के बाद क्राइम पेट्रोल के एंकर अनूप सोनी ने भी शो के डायरेक्टर से फीस बढ़ाने के लिए बोला लेकिन डायरेक्टर ने उनसे फीस वीस भूल जाओ मेरा पकड़ के झूल जाओ बोल दिया।