पिछले 16 घण्टों में नही दी किसी महिला को गाली तो केजरीवाल ने भेजा विधायक को कारण बताओ नोटिस

आम आदमी पार्टी और गालियों का चोली दामन जैसा साथ है, जितनी भद्दी गालियां उतना ही बड़े ओहदे वाला आप नेता। आम आदमी पार्टी वाकई आम लोगों की ही पार्टी है, कोई भी सेलेब्रेटी या राजनीतिक हस्ती सार्वजनिक जीवन अथवा सोसल मीडिया में अभद्र भाषा का इस्तेमाल नही करता भले ही वो कितने ही क्रोध में हो अपनी भावनाओं को दबा लेता है पर आप पार्टी के सदस्य और नेता आम लोगों जैसे ही खुलेआम मां बहन की गालियां देते और महिलाओं को छेड़ते हैं।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कारण आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने सभी लोगों से काफी शिष्टाचार दिखाते हुए विनम्रता से बातचीत की, गलती से भी साले कमीने जैसी हल्की फुल्की गालियां भी नही दी, बस यही बात आप पार्टी के मुखिया केजरीवाल को खल गई और उन्होंने विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जिसमें पिछले 16 घण्टे से आदर मादर न करने का कारण पूंछा।

हमारे फाक्सी सवांददाता से बातचीत में विधायक जी ने बताया कि सड़ जी नियम कायदे के बड़े पक्के हैं, 2 घण्टे में गाली और 6 घण्टे में किसी महिला से छेड़खानी न करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को लताड़ देते हैं, ऐसे मादरणीय नेता के संरक्षण में हम सभी पार्टी कार्यकर्ता पूरे दिल्ली को बेंचो बेंचो मय कर देंगे।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *