कल रात हिंदुस्तान के दिल दिल्ली में युमना नदी में जहरीले पानी की वजह से झाग ही झाग दिखने लगा। वीकेंड होने के कारण काफी दिल्ली वासी ये नजारा देखने यमुना के किनारे इकट्ठा हुए, पानी में झाग दूर से किसी हिल स्टेशन जैसे बर्फ़बारी का नज़ारा जैसा लग रहा था।
नदी किनारे लोगों का मजमा देखकर नाई की दुकानें भी खुलने लगी और हज्जाम लोग उसी झाग से लोगों की फोम शेविंग करने लगे, फाक्सी सवांददाता से बातचीत में एक हज्जाम शहजादे ने बताया कि फोम महंगा होने के कारण लोग घरों में ही शेविंग करने लगे थे पर अब इस प्राकृतिक फोम से शेविंग सस्ती हो गई तो लोग खुलकर दाढ़ी बनवा रहे है, जिनके अभी मूंछें भी नही आईं ऐसे किशोर ग्राहक भी अब आ रहें है।
शहजादे के अब्बा यूनुस ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के कारण ही दिल्ली वासियों को ये सुविधा मिल रही है, अब वाकई में दिल्ली आत्मनिर्भर हुई है और हमने इस आपदा को अवसर में बदला है सिर्फ केजरीवाल जी की वजह से।
फाक्सी रिपोर्ट