भारत सरकार ने ट्विटर की बढ़ती मनमानी के ख़िलाफ़ कड़क कदम उठाने की ठान ली है। दरअसल पत्र लिखने के बावजूद ट्विटर ने भाजपा के मंत्रियों के ट्वीट पर मैनिप्युलेटेड मीडिया का टैग लगा दिया था।
इस से निपटने के लिए केंद्र सूचना मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह तय किया है कि वो अबसे कोई भी पिक्चर ट्वीट नहीं करेंगे ताकि ट्विटर उनपर मैनिप्युलेटेड मीडिया का आरोप ना लगा सके।
जावडेकर का कहना है यह उन्होंने इसलिए किया है क्यूँकि इसके अलावा वो ट्विटर का कुछ कर भी नहीं सकते। सुनने में आया है कि केंद्र गृहमंत्री अमित शाह ने किसान नेताओं से निपटने के लिए जावडेकर से ऐसी ही कोई स्कीम माँगी है।