घर में 9 करोड़ की लागत से बनने वाले स्विमिंग पूल पर बोले केजरीवाल “अगले ओलम्पिक में मेडल लाने की तैयारी”

घर मे 9 करोड़ के स्विमिंग पूल बनाने पर चौतरफा आलोचना झेल रहे केजरीवाल का बयान मीडिया में सामने आया हैं। केजरीवाल ने मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा कि घर मे स्विमिंग पूल बनाने की वजह निजी या खुद के लिए नहीं है। बल्कि अगले ओलपिंक में भारत को स्विमिंग में गोल्ड मेडल दिलाना है। भारत के वर्तमान ओलम्पिक में प्रदर्शन से नाखुश केजरीवाल ने कहा कि मोदीजी भारत को एक भी गोल्ड नहीं दिला पाए, मैं 2024 में PM बनकर भारत को गोल्ड दिलवाऊंगा जिसकी तैयारी मैने अभी से शुरू कर दी है।

आगे अपने इंटरव्यू में कहा कि CM हाउस में 100 से ज्यादा का स्टाफ है सभी को दिन रात स्विमिंग की ट्रेनिंग खुद पर्सनली मोनिटर करूंगा। चाहे उन्हें एड बजट पे कम खर्चा करना पड़े। खिलाड़ियों के ट्रेनिंग में कोई कमी नहीं रखी जायेगी। सिसोदिया सत्येंद्र जैन के घर पे भी 9 करोड़ से महंगे स्विमिंग पूल बनाने की तैयारी चल रही है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *