कोरोना के कारण हुई शराब बंदी में जैसे लोग सैनिटाइजर से शराब बनाने की कोशिश कर रहे थे उसी तरह जाम नगर में एक महिला सुनीता ने नींबू की शक्ति वाले विम बार से नींबू पानी बनाने की कोशिश की है। रविवार की सुबह जब उसने पूरे परिवार को नींबू पानी पिलाया तो परिवार के लोग बहुत खुश हो गए। शाम होते ही परिवार के लोगों की हालत बिगड़ने लगी सभी पांच अस्पताल में है जिसमें दो की हालत गंभीर है।
सुनीता ने बताया उसने विम बार से कैसे नींबू पानी बनाया था। पिछले साल ही ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए सुनीता ने अपनी साइंस की डिग्री ली है। उसने बताया बच्चे कुछ दिनों से नींबू पानी पीने की जिद कर रहे थे। शनिवार रात हुई पार्टी शार्टी के गिलास जब वह धो रही थी तब उसे यह आईडिया आया। उसने यह आइडिया पेटेंट कराने का भी विचार बना लिया था।
बच्चे बिचारे मुंह से बुलबुले बनते देखने की खुशी में अपना दर्द भूल गए हैं। सास अभी भी गुस्से में है कि अब बर्तन कैसे साफ़ किए जाएंगे, ससुर थोड़े कम गुस्से में है क्योंकि इस नींबू पानी से उसके दांत में लगे तंबाकू के सारे दाग चले गए हैं।