इस आईपीएल भी दूसरी टीम के बहुत प्रयास से आरसीबी आईपीएल के एलिमिनेटर तक पहुंच गई, लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाई। और इसके साथ ही आरसीबी का आईपीएल ट्रॉफी जीतना राहुल गांधी के पीएम बनने के सपने की तरह अधूरा ही रह गया।
आईपीएल खत्म होने के बाद आरसीबी के प्लेयर्स तो अपने-अपने काम में लग गए जो बाहर के खिलाड़ी थे वह वापस चले गए और स्टार प्लेयर दोबारा ऐड करने में व्यस्त हो गए। लेकिन आरसीबी फैन का दुख कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, उन्होंने तय कर लिया है कि अब विराट को आईपीएल ट्रॉफी दे कर ही रहेंगे। पिछली बार कुछ फैन ट्रॉफी चोरी करने की कोशिश में पकड़े गए थे, इससे सीख लेते हुए इस बार सभी फैन आपस में मिलकर पैसे इकट्ठा कर रहे हैं। ट्रॉफी खरीदने के लिए ऑनलाइन कैंपेन शुरू हो गया है, इसमें सबसे ज्यादा पैसे कोहली फैन गर्ल्स दे रही है, महीने की मैगी का खर्च इस नेक काम में वो डोनेट कर चुकी है।
आरसीबी फैंस का कहना है “देख सकते हैं हम सब होते हुए, नहीं हम नहीं देख सकते कोहली को रोते हुए”। इतने साल सपोर्ट करने के बाद अब फैंस को भी लगने लगा है कि यह कोहली के हाथ में ट्रॉफी देखने का आखरी रास्ता है।