मानहानि केस के पन्नों को बेच कर महीने के 32 हज़ार बना लेते हैं केजरीवाल, कबाड़ी वाले का दावा।

दिल्ली में चल रहे आप और बीजेपी प्रत्याशी के बीच मजनू के टीला स्थित एवन कबाड़ी की दुकान चलाने वाले जमील खां ने एक तूफानी बयान देते हुए इस लड़ाई को और रोमांचक बना दिया है, काले खां ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये बताया है कि दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के अपने ऊपर लगे हुए हर मानहानि केस के कागजात बेचकर करीबन महीने के मोटा मोटी 32 हजार रुपये बना लेते हैं। सारे मानहानि केस को देख लिया जाए तो इस बात से नकारा नहीं जा सकता। आगे लिखते हुए खाँ बताते है कि एक बार तो गलती से वो किताब भी रद्दी के साथ आ गयी जिसमे केजरीवाल ने 40 भृष्ट नेताओं का लेखा जोखा लिख रखा था, उसको पढ़ते पढ़ते मुझे भी अंत मे एक रोचक जानकारी हाथ लगी, लास्ट पन्ने पे लिखा हुआ था “सारी कहानी काल्पनिक हैं”।

आगे जमील खां की पोस्ट में था जब केजरीवाल के कार्यकर्ता रद्दी बेचने आते है तो हर बार यहीँ कहकर पल्ला जाड़ लेते है की मानहानि के केस के चलते CM का काम प्रभावित होता है इसलिए वो जनता की भलाई देखते हुए मामला माफी मांगकर रफा दफा कर देते हैं।

हमे भी ईस बात का डर है युहीं केजरीवाल कागज बर्बाद करते रहे तो एक दिन धरती से पेड़ ही खत्म हो जाएंगे।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *