अर्पित ने सपने में भी नहीं सोच था कि गाड़ी की Boot Space यानि डिक्की की वजह से उसका रिश्ता टूट जाएगा। अवस्थी ने पिछले दिनों एक नई कार खरीदी और अपनी गर्लफ्रेंड तनीषा को सरप्राइज देने चल गया। वैसे तो तनीषा मिडिल क्लास सोसायटी में रहती थी लेकिन उसके नखरे बहुत थे, वो अपने आप को दक्षिण दिल्ली की लावण्या समझती थी और उसी की तरह बर्ताव भी करती थी।
वो नई कार देखकर खुशी से पागल हो उठी और अर्पित से कार के फीचर्स के बारे में पूछने लगी। अर्पित भी जोश में आ गया और उछल-उछलकर अपनी कार के फीचर्स का बखान करने लगा।
आरामदायक सीट, लेदर डैश्बोर्ड, अच्छा खासा लेग और हेड स्पेस, स्टीयरिंग, अर्पित ने सब कुछ बारी-बारी दिखा दिया। अब बारी थी बूट स्पेस की, उसने पीछे का दरवाजा रिमोट से खोला और कहा, “ये देखो! इस कार में हमें 400 लीटर का डिक्की मिला है, बहुत सारा सामान आ जाएगा इसमें!”
बस, यहीं पर अर्पित ने बहुत बड़ी गलती कर दी। ‘डिक्की’ शब्द सुनकर तनीषा आग-बबूला हो गई और चिल्लाते हुए बोली- “मैं तुम्हें मॉडर्न बनाने की कोशिश करती हूँ और तुम दिनों-दिन पिछड़े होते जा रहे हो, उसे Boot Space नहीं बॉल सकते! मेरी सारी सहेलियाँ ‘बूट स्पेस’ ही बोलती हैं! तुम तो मेरी भी बेज़्जती करवा दोगे!” -कहते हुए तनीषा ने ब्रेक-अप कर लिया और दौड़कर घर के अंदर चली गई।
द फॉक्सी से बात करते हुए अर्पित ने बताया कि, “मेरा जन्म 90’s में हुआ था इसलिए मुझे बूट स्पेस बोलने की आदत नहीं है क्योंकि बचपन से ही उसे ‘डिग्गी‘ कहते आ रहे हैं, मेरे बाप-दादा भी यही कहा करते थे अब मुझे क्या पता कि मॉडर्न जमाने की लड़की तनीषा इतनी छोटी सी बात पर ब्रेक-अप कर लेगी!”