बड़ी खबर आ रही है गुड़गांव जहाँ एक तीन साल से वर्क फ्रॉम होम करने वाले एम्प्लोयी को जब ऑफिस से काम करने के लिए बुलाया तो दो दिन तक युवक ऑफिस ही ढ़ुडंछ्ता रहा और फिर फोन करके वापिस वर्क वर्क फ्रॉम होम मांगा
दरअसल, युवक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था और कोविड के समय से वर्क फ्रॉम होम कर रहा था ऐसे में जब उसे HR का कॉल आया तो पहले तो “नहीं लेना क्रेडिट कार्ड” बोल कर फ़ोन कट कर दिया मगर जब HR ने ऑफिस आने के लिए मेल किया तो युवक के होश उड़ गए. युवक ऑफिस के लिए निकला मगर दो दिन तक ऑफिस ही नहीं ढूंढ पाया और दो दिन बाद HR को मेल का रिप्लाई करते हुए वर्क फ्रॉम होम मांगने लगा
फॉक्सी सूत्रों की मानें तो “दो दिन में युवक ने गार्डन, फुटपाथ और सुलभ शौचालय तक से ऑफिस लॉगिन किया”|
फॉक्सी से बात करते हुए “युवक ने कहा कि वो पिछले तीन साल से बिस्तर में लेटे सीने में लैपटॉप रख के काम कर रहा था अचानक वर्क फ्रॉम होम बंद करके ऑफिस वालों ने गलत किया है”।
युवक ने ये भी कहा “वो भले मेरी सैलरी कम कर दें मगर मुझे वर्क फ्रॉम होम दे दें”।
फ़िलहाल युवक, अपनी सीवी लिये उन कम्पनीज़ में घूम रहा है जहां आज भी वर्क फ्रॉम होम है।