बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहां एक दुल्हन ने इंस्टाग्राम में अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग देखने के चक्कर में ख़ुद की ही वेडिंग मिस कर दी।
दरअसल, प्रिया की शादी तीन मार्च को होनी थी मगर पंडित और वर पक्ष मुहरुत में दुल्हन का इंतज़ार ही करता रह गया, और दुल्हन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग वीडियोज देखने में ही बिजी थी। मुहरुत ख़त्म होने पर दुल्हन बोली आ तो जाती मगर वो इसमें मज़ा नहीं जो अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग इवेंट में था।
ग़ौरतलब हो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग वीडियोज देखने वाली प्रिया अकेली नहीं थी बल्कि वो सारे रील्स अपने होने आले पति यानी दूल्हे को भी भेज रही थी और वो भी इसके पूरे मज़े ले रहा था और हर रील में कमेंट भी कर रहा था।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए दूल्हे के पिता ने बोला “अब अनंत अंबानी ही करवाएगा इसकी शादी, एक बार पहले भी यही हुआ था अपने बारहवीं के एग्जाम के दिन बारहवीं फेल मूवी देखने चले गई थी मूवी हिट हो गई थी और ये फेल”।
हालाँकि प्रिया का होने वाला पति प्रिया से इतना प्यार करता है कि वो अगले मुहरुत का इंतज़ार करने के लिये राज़ी है।
फ़िलहाल, अगला मुहरुत 12 जुलाई का है और घर वाले परेशान हैं क्योंकि उसी दिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भी शादी है।