बड़ी खबर आ रही है जयपुर से जहाँ एक युवक को तेज़ गर्मी के चलते लू लग गई और उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, अस्पताल में युवक ने चाय माँगी और चाय पीते ही युवक ठीक हो गया।
शोध का विषय बना युवक, अड़तालीस डिग्री तापमान में भी चाय पी रहा था और लू लगने के कारण उसे चक्कर आया जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया। बेहोश युवक को डॉक्टर भी होश में नहीं ला पाये और जब डॉक्टर ख़ुद चाय पी रहे थे तो चाय की ख़ुशबू से युवक उठ गया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक चाय पीते हुए बोला “जैसे लोहा लोहा को काटता है वैसे ही चाय की गर्मी बाहर की गर्मी को काटती है”
फ़िलहाल, युवक डॉक्टर द्वारा दी गई दवाई की शीशीयों को खाली कर के उसमें अपने लिए और चाय भर रहा है।