बड़ी खबर आ रही है नोएडा से जहाँ तापमान पचास डिग्री पार हो गया तो बैचलर्स की ऐश हो गई, किचन में रखे आटे से अपने आप रोटी बन गई और चावल भी ख़ुद से पक गये।
दरअसल, दिल्ली एनसीआर में तापमान ने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये जिसके चलते घर में रखा पानी ख़ुद उबलने लगा, जहां एक तरफ़ लोगों को इससे तकलीफ़ थी वहीं बैचलर्स ने इस आपदा में भी अवसर ढूँढ लिया। गीले आटे को धूप में रख दिया तो वो रोटी बन गई और चावल और दाल को पानी में भिगा के रख दिया तो खिचड़ी भी बन गई।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए एक बैचलर ने बताया “आज मेरे खाना बनाने की बारी थी मगर गर्मी ने पूरी मेहनत बचा ली, मैंने अंडे भी धूप में रखे थे जिसका ऑमलेट बन गया तो हमारा नाश्ता हो गया, चाय भी ख़ुद बन गई, अब हम लोग इस आईडिया को लेकर शार्क टैंक में जाना चाहते हैं मगर गर्मी बहुत है, तो सोच बाद में जाएँग”।
फ़िलहाल बैचलर्स इंतज़ार कर रहे हैं कि खाना ठंडा हो ताकि वो खा सकें।