लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद राजस्थान के कद्दावर नेता यानी अशोक गहलोत पर प्रदेश में पार्टी और सरकार की छवि सुधारने का बहोत ज़्यादा दबाव है।
ऐसे में सुना जा रहा है गहलोत सरकार कई कड़े और नए किस्म के फैसले लेने जा रही है। जिसमें एक ऐसा फैसला है जो आपको अचंभित कर के रख देगा।
जी, दरअसल गहलोत जानते हैं राजस्थान में आमदनी का सबसे बड़ा अगर कोई ज़रिया है तो वो है पर्यटन। तो उनका मकसद साफ है पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए और आमदनी बढाकर उसे योजनाओं पर खर्चकर पार्टी की साख दोबारा बनाइ जाए।
काफी विचार विमर्श के बाद किसी अधिकारी ने उन्हें कहा सरकार ने सब कर लिया मगर पर्यटन को बढ़ाने में असफल रहे हैं। तब गहलोत के दिमाग मे वो तरकीब आयी जो आजतक शायद ही किसी सरकार ने सोची होगी।
जी हां गहलोत ने आदेश पारित कर दिया है सारी विधानसभा और यहां तक कि हर एक पंचायत और हर एक वार्ड में jcb की खुदाई शुरू कराई जाए। चाहे सारा प्रदेश क्यों न खोद देना पड़े।
जिस से लोगों की भीड़ इकट्ठी हो सके और सैलानी फिर एक बार राजस्थान का रुख करें। खैर यह तरीका कितना कारगर साबित होगा यह तो वक़्त बताएगा। वैसे भी गहलोत ने प्रदेश को खोद तो वैसे ही दिया है अब तो सिर्फ ज़मीन खुदेगी।