भारत पाकिस्तान के बिगड़ते और कड़वे रिश्ते से जंहा आज पूरा विश्व वाकिफ है और जो किसी भी सूरत में निकट भविष्य में सम्भलते नज़र नही आ रहे हैं, वंही शांति का संदेश देते हुए पुनर्निर्वाचित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ईद के शुभ अवसर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन कर के ईद की मुबारकबाद दी और दोस्ती की नई शुरुआत करने की पहल कर डाली, पर चौंकाने वाले बात ये हुई कि इस के एवज में इमरान खान ने अपने हिस्से की ईदी मांग डाली पर हाज़िरजवाब मोदी जी ने अपने नव आयुक्त फाइनेंस मिनिस्टर श्रीमती निर्मला सीतारमण जी से अनुमति लेने के बाद उन्हें ईदी देने का आश्वासन दे दिया ।
पाकिस्तान की बिगड़ती आर्थिक व्यवस्था से आज पूरी दुनिया वाकिफ है और उस से कन्नी काट रहा है, इमरान खान का फ़ोन तो अब उनके ससुराल वाले भी नहीं उठा रहे ये सोचकर की कंही वो पैसे न मांग लें, और इस बात का हवाला देते हुए विपक्ष ने इसे मोदी की कमज़ोर विदेश नीति का नतीजा बताया और राहुल गांन्धी ने आगे से इमरान खान का फोन न उठाने और न ही करने की नसीहत भी दे डाली ।
पाकिस्तान मीडिया भी इस खबर के चटखारे लेने में पीछे नही हट रही और इमरान खान की पार्टी PTI को भिखारी कह के सम्बोधित कर रही है, और साथ ही ये मुद्दा सोशल मीडिया पर भी काफी धूम मचा रहा है जिसमे इमरान खान के भिखारी के रूप में नए मीम देखने को मिल रहें है ।