बड़ी खबर आ रही है नई दिल्ली से, जहां बेटे के बैग से सिगरेट मिलने पर बाप ने उसे घर से निकाल दिया, तो बाहर प्रदूषण में सांस लेने से बेटे के फेफड़े ही खराब हो गए।
दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण बद से बदतर हो चुका है और कई जगहों पर AQI तो 999 को भी पार कर गया है। ऐसे में घर से निकाले जाने पर पहले 2 घंटे तो हर सांस में सिगरेट का मजा मिलने से बेटा काफी खुश हुआ। लेकिन 2 घंटे बाद उसकी छाती में दर्द शुरू हो गया और डॉक्टर के पास जाने पर उसे पता चला कि उसके फेफड़े ही खराब हो गए हैं।
फाक्सी से बात करते हुए बेटे ने खांसते हुए कहा, “मैं पिछले 2 सालों से रोज़ 3-4 सिगरेट पी रहा हूँ, आज तक एक खांसी भी नहीं आई। लेकिन थोड़ी देर बस बाहर सांस लेने पर, सीधा मेरे फेफड़े ही खराब हो गए”।
फिलहाल, बाहर के प्रदूषण से बचाने के लिए बाप बेटे को वापस घर ले आया है और अपने हाथों से उसे सिगरेट पिला रहा है।