अमित शाह ने कहा एक एक कश्मीरी पंडित का बदला लिया जाएगा, शशि थरूर ने कहा मुझे माफ़ कर दो

कश्मीर में आधी रात से काफी तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है। धारा 144 के साथ साथ इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है तो कश्मीर के शीर्ष नेताओं यानी महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और गिलानी जैसे अलगाववादी लोगों को सरकार ने घर पर नज़रबंद किया है। इन सब घटना से तो ऐसा ही लग रहा है कल कश्मीर घाटी में कुछ बड़ा और ऐतिहासिक होने वाला है।

सोशल मीडिया पर दो तरह के रिएक्शन दिखाई दे रहे हैं। राष्ट्रवादी विचारधारा वालों के लिए आज की रात दीवाली से कम नहीं है तो वहीं बाकियों के घरों में जैसे मातम छाया हुआ है और चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। अमित शाह और नरेंद्र मोदी की जोड़ी जिनके बारे में लोग पहले से वाकिफ थे मगर केंद्र में आने के बाद ऐसा कुछ किया नहीं था जिस से शत्रुओं और विरोधियों में खौफ बना हो। मगर अब मोदी सरकार 2.0 आ चुकी है और इसके गृहमंत्री खुद अमित शाह है।

अमित शाह ने कश्मीर में हो रही कार्यवाही पर आज कहा कश्मीर में हुए अन्याय का बदला और एक एक कश्मीरी पंडित का बदला लिया जाएगा…जिस से हिंदू विरोधी ताकतों में आतंक छा गया । मगर सबसे चौकाने वाली प्रतिक्रिया आयी कामदेव अवतार और कांग्रेसी नेता श्री शशि थरूर की तरफ से। थरूर काफी घभराते हुए ट्वीट कर दिए और अमित शाह के रिप्लाई में लिखा “मुझे माफ़ कर दें , में बेकसूर हूँ”

शुरू में लोगों को समझने में तकलीफ हुई कि कश्मीरी पंडितों के बदला लेने की बात में शशि थरूर किस तरह अपराधी हो सकते हैं ? मगर फिर एक यूजर ने उनकी मरहूम पत्नि श्री सुनंदा पुष्कर की तस्वीर साजा की जिस से पता चला कि वे भी तो कश्मीरी पंडित थी और उनकी भी हत्या ही हुई थी।

दरअसल थरूर शाह का ट्वीट पढ़ गभरा गए होंगे मगर यह बात तो सच है इंसान के किये कर्म और अमित शाह किसी का पीछा नहीं छोड़ते। कश्मीर पर पल पल की कवरेज के लिए लगातार पढ़ते रहें राष्ट्रवादी चैनल फौक्सि।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *