शराबी पिता की बोतल से शराब निकाल सैनिटाइजर बना बेचते पकड़ा गया युवक, पिता ने खाली बोतल सर पर फोड़ी

एक तरफ देश के लोग कोरोना से परेशान है तो दूसरी तरफ कुछ लोग देश में बेरोज़गारी से भी परेशान है। मगर एक परेशानी दूसरे लिए अपनी परेशानी दूर करने का अवसर भी बन सकती है ऐसा इंदौर में देखने को मिला है।

बेरोज़गारी से परेशान युवक ने कोरोना संकट से बाजार में आयी सैनिटाइजर की कमी को देखते हुए पैसे कमाने का तरीका ढूंढ निकाला। बाजार में सैनिटाइजर के दाम आसमान को फाड़ कर ऊपर चले गए हैं और बनाने वाली कंपनियां खूब पैसा कमा रही हैं।

युवक अपने शराबी पिता की आदत से परेशान भी था उसने सोचा सैनिटाइजर भी अल्कोहोल से बनता है तो क्यों न पिता की बाटली से माल निकाल बाजार में बेचा जाए।उसने रोज़ रात जब पिता सो जाते थे सैनिटाइजर बनाना शुरू कर देता और अगली सुबह बाजार में बेच आता था।

युवक की मानो लाटरी लग गयी थी मगर एक रात जब उसके पिता पेशाब करने उठे तो अपने बेटे को रंगे हाथ पकड़ लिया और अपनी बर्बाद हो रही शराब देख न सके। गुस्से में खाली हो चुकी बोतल बेटे के सर पे मार दी।

युवक अभी अस्पताल में भर्ती है और उसका उपचार चल रहा है और जितने पैसे उसने सैनिटाइजर बना कर कमाए थे उस से दोगुना खर्च अब तक उसके इलाज में हो चुका है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *