बड़ी खबर आ रही है क्रिकेट जगत से जहाँ सूर्यकुमार यादव के कमबैक पर बनने वाली थी बायोपिक मगर अब बनेगी रील।
दरअसल, वानखेड़े में सीएसके और मुंबई इंडियंस मैच में जहाँ लगभग सभी बल्लेबाज़ों ने अच्छे रन बनाये वहीं सूर्यकुमार यादव एक बार फिर शून्य कुमार यादव साबित हुए जिसके बाद उन पर बायोपिक बनाने वाले डायरेक्टर ने फ़ैसला लिया कि अब बस पंद्रह सेकंड की रील बनायेंगे।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “सूर्य कुमार यादव जो येलो जर्सी के ख़िलाफ़ नाकाम साबित होते हैं आने आले मैचों में लाल चस्मा लगा कर खेलेंगे ताकि पीला रंग पीला ना दिखें और ना उनको डर लगे”।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए फ़िल्म शून्य कुमार यादव के डायरेक्टर ने कहा “फ़िल्म में कुछ है नहीं दिखाने के लिए हर इंपोर्टेंट मैच में ये शून्य पर पुट हो जाता है, सुपला शॉट दिखाने में बस पंद्रह सेकंड लगेंगे”।
फ़िलहाल, सूर्य कुमार यादव नेट प्रैक्टिस के दौरान अंडर फ़ोर्टीन गेंदबाज़ों को छक्के मार रहे है।