आत्महत्या आज के आधुनिक युग मे एक अहम समस्या के तौर पर उभरी है, जब कि आज के दौर को काफी सहूलियतों वाला आधुनिक युग कहा जाता है और जो सच भी है। आये दिन युवक डिप्रेशन में चले जाते हैं और कोई न कोई गलत कदम उठा लेते हैं जो कि चिंता का विषय है, इसलिए पुलिस को भी हर दम चौकन्ना रहना पड़ता है।
मगर कभी कभी ये चौकन्ना रहना भी परेशानी का सबब बन जाता है और ऐसा ही हुआ प्रितमप्यारे नगर में हुई एक घटना में। पुलिस ने एक युवती को घर के बाथरूम से आत्महत्या करने के शक़ पर गिरफ्तार कर लिया पर बाद में पता चला कि युवती बाथरूम में ब्लेड लेकर हाथ के बालों की सफाई कर रही थी।
दरअसल इस जमेले कि वजह था एक नौजवान जिसका नाम था अर्जुन आशिक़। और अर्जुन ही कि तरह जिसकी एक नज़र हमेशा अपनी एक तरफा मोहहोबत की माशूका पर रहती थी। दिन रात वह युवती के घर के आसपास भीनभीनाता था। एक समय तो ऐसा आया जब सोसाइटी वालों ने वॉचमैन को निकाल अर्जुन आशिक़ को वॉचमैनी आफर कर दी थी।
ऐसे ही इतवार की एक सुबह युवती घर पर अकेली और काफी उदास थी जिसकी वजह शाम को सहेली की पार्टी में जाना और मनपसंद ड्रेस न होना (बाद पता चला) था। मगर अर्जुन आशिक़ को लगा युवती काफी तनाव में है और यह देख वो भी चिंतित था। कुछ देर बाद युवती ब्लेड लेकर बाथरूम की तरफ बढ़ रही थी कि युवती की खिड़की के बाहर के जामुन के पेड़ पर लटक रहे अर्जुन आशिक़ ने उसे देख लिया। अर्जुन के होश उड़ गए और उसे लगा उसकी प्रेमिका आत्महत्या करने जा रही है और उसने पुलिस को फ़ोन कर दिया।
फिलहाल सारा मामला साफ हो चुका है और युवती अपने घर पर है पुलिस ने भी चैन की सांस ली है व साथ ही साथ अर्जुन आशिक़ की तबियत से थाने में सुताई कर रही हैं । सावधान रहें, सतर्क रहें ( अर्जुन आशिक़ जितना भी नहीं )। जय हिंद ।