कोरोना के चक्कर में कई लोगों को सावधानी के तौर पर पकड़ा जा रहा है। लेकिन इसमें से सबसे विचित्र केस मुंबई से सुनने में आया है जहाँ मुंबई पुलिस ने अपनी गाली गलोज़ के लिए मशहूर तन्मय भट को अरेस्ट कर लिया। जिसके बाद उनके साथियों ने जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस थाने के बाहर नारे लगाए।
मामले की तह तक जाने के लिए हमने तन्मय को पकड़ने वाले कॉन्स्टबल घेराराम शिरोड़कड़ से बात की, उन्होंने बताया “महाराष्ट्र में 144 लागू है, हमें ऊपर से भीड़ देखते ही गिरफ़्तार करने के आदेश है। ऐसे में यह साहब बोरिवली के मार्केट में घूम रहे थे। दूर से देखने पर ऐसा लगा जैसे 4-5 लोग साथ में चल रहे है। तो हमने इन्हें धर दबोचा। इसके बाद इनके कुछ चिरकुट साथियों ने थाने के बाहर धरना किया तो हमने उनको भी अंदर डाल दिया।”
सुनने में आया कि ऐसे मामले के बाद बप्पी लहरी, गणेश आचार्य, सोनाक्षी सिन्हा और फ़राह खान ने घर से निकलने से मना कर दिया है। हालाँकि गुरुमीत राम रहीम ख़ुशी मना रहे है क्यूँकि वह पहले से ही अंदर है।