राजनीतिक गलियारों से उड़ती उड़ती खबर ये आयी है की दुबई में होने वाले सबसे बड़े मुशायरे में शिवसेना बढचढकर हिस्सा लेने जा रही है। मुशायरे की जिम्मेदारी शिवसेना मुखपत्र सामना के संपादक और ट्विटर के पार्ट टाईम शायर संजय राऊत के कंधो पर है! इस बात पर जब हमने संजय जी से बात की तो उन्होने इस खबर की पुष्टी करते हुए कहा, “माशिउठाजीने (माननीय शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जीने) मुझ पर यह विश्वास जताया इसके लिए मै उनका आभारी हूं” सुनने मे तो यह भी आया है की संजय राऊत जी ने इस मुशायरा की तैयारी के मद्देनजर दो दिन हॉस्पिटल में भी गुजारे, हालाकी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है।
जब हमने राऊत जी से उनके इस नये पसंद के बारे में पूछा तब उन्होने कहा “यह बात पुरानी है जब में सामना का नया नया संपादक बना था, हिंदी मिडीया माननीय बालासाहबजी का जिकर् हमेशा” शेर.. शेर “ऐसे करती थी, जब मैंने शेर का मतलब डिक्शनरी मे देखा तब से मुझे शेरो शायरी का बुखार चढ गया..” बातो बातो में संजय जी ने यह भी बताया की भाजप के आशिष शेलार जी से गत सालों में उनका अंदरुनी शेरो शायरी मुकाबला चलता रहता था इसमें वो हमेशा जीत हासिल करते थे और यही उनके दुबई मुशायरा जाने के आत्मविश्वास की वजह माना जाता है।